
बीते दिन राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं,सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे शहरभर में रात को किसी भी नाके पर पुलिस तैनात नहीं रहती है साथ ही जिस तरह से बीते दिन देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ यह बहुत ही दुर्भाग्यपुर है और यह घटना तब देखने को मिली जब यह इनोवा गाड़ी तीन से चार थानों से होकर गुजरी जिनमें 7 लोग सवार थे जिनमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है लेकिन पुलिस गहरी नींद में सोई हुई थी,और हकीकत यही है कि आज अगर देखें तो रात ढलते ही शहर के किनारों पर लोग शराब पीते नजर आते हैं और अब तो प्रदेश सरकार ने प्रत्येक 10 कदम की दूरी पर शराब की दुकानें खुलवा दी है ऐसे में लोग शराब पीकर दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे तो क्या होंगे साथ ही धस्माना ने प्रदेश की तमाम अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन करें और यह हम सबकी जिम्मेदारी भी है
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश