सर्वे चौक आईआरडीटी ऑडिटोरियम देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने शिरकत की। कार्यशाला में “पर्वतीय खतरों के आंकलन और चुनौतियों पर चर्चा की गई। वहीं आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण हर साल हजारों लोगों की मृत्यु होती है, संपत्ति और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान होता है। आपदाओं के प्रभाव से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए वैज्ञानिक आकंलन के लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि इस कार्यशाला में विभिन्न सरकारी संस्थानों, आईआईटी और संबंधित हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। सम्मेलन में हिमालयी ढलानों के खतरों, सुरंग बनाने की चुनौतियों और हाइड्रो परियोजनाओं के निर्माण के दौरान प्राकृतिक बाधाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश