गुरु नानक देव जी समाज के लोगों को सदैव परमपिता से मिलन का मार्ग बताते रहें। उन्होंने ऐसे कई अनमोल वचन दिए हैं, जिनका पालन कर व्यक्ति अपने जीवन को बदल सकता है। गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व है। इसी पावन अवसर को रेस कोर्स स्थित गुरुद्वारे में धूम धाम से मनाया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी मथा टेकने आए साथ ही कांग्रेस से डॉ जसविंद्र सिंह गोगी जी भी गुरुद्वारे में आए साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दिन हम यही प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह की आपदाएं और कोविट जैसी बीमारी हमारे देश में दुबारा ना आए यही हमारी प्रार्थना है
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश