आज राष्ट्रीय रीजनल पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें शिव प्रशाद सेमवाल जी ने कहा कि उत्तराखंड में जितनी स्टील फैक्टरी आती थी
बिजली चोरी करके हर साल सरकार को पाँच सौ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाएंगे हमने माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है
बिजली चोरी में शामिल तमाम अधिकारियों की और तमाम जितनी भी राजनीतिक व्यक्ति है इन सबकी ईडी और सीबीआई से जांच की मांग की है
दूसरा हमने उत्तराखंड सरकार की पॉलिसी को लेकर के उसमें संशोधन की मांग की जाएगी जैसे उत्तर प्रदेश में किसानों को और पिछली और को एक रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाती है इसके अलावा पर पिछले सात सालों में टैरिफ की बधाई आप एक तीन रुपए प्रति यूनिट रक्त के साथ तो हमारी मांग है कि में सुधार किया जाए ऊर्जा पति से औद्योगिक प्रदेश है
तीन रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है यह कम की जाए जो पिछली में जो किसान है जो अन्य रोहनप्रीत पर सब्सिडी की है और टाइम को तत्काल कम किया जाए और विद्युत उत्पादन मिलेगी जो कंपनियां इनका एक में वाटर सेज के नाम पर बनाया गया है यह तत्काल कम किया जाए तभी हम ऊर्जा प्रदेश कहलाएंगे
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश