
बीजेपी मुख्यालय देहरादून में भाजपा मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि एक ओर जहां भाजपा सरकार केदारनाथ के विकास के लिए कार्य कर रही है, चारधाम यात्रा को सफल बनाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस केदारनाथ की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हे. सुरेश जोशी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में भी कांग्रेस जनहित के मुद्दों को छोड़ केदारनाथ की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हे…ऐसे में केदारनाथ की जनता कांग्रेस को उपचुनाव में सबक सिखाने वाली है। वहीं सुरेश जोशी ने चोपता मे भाजपा प्रदेश कार्यकारणी की गाड़ी में पकड़ी गई शराब के मामले में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की गाड़ी मे शराब रखी थी जिसकी शिकायत भी भाजपा ने की है।
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश