उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव चल रहा है और पूरे प्रदेश की नज़र आज चुनाव पर टिकी है वहीं पार्टियों के नेता भी चुनावी अपडेट लेने में लगे है इसी को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस मुख्यालय के वार रूम में पहुंचे और वहां से चुनाव का अपडेट लिया।इसके बाद मीडिया से बात करते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव चल रहा है और ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपना वोट का मताधिकार करने आ रहे है और वहां का माहौल इस बार कांग्रेस के पक्ष में है कई ऐसे मुद्दे है जिनको लेकर वो जनता के बीच गए थे वहीं उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि केदारनाथ की जनता सरकार के त्रस्त है और इस बार वहां की जनता ने कांग्रेस को जीताने का मन बना लिया है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश