
हरिद्वार में डबल मर्डर और सुसाइड से हड़कंप मचा हुआ है। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस को तीनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिले। किरायेदारों की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। डेड बॉडी के पास से रिवाल्वर और बेसबॉल का बैट भी मिला है। बताया जा रहा है कि राजीव अरोड़ा नाम के शख्स ने पहले पत्नी और सास पर बैट से हमला किया उसके बाद रिवाल्वर से गोली मारकर हत्याकर दी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या और सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर मामला घरेलू झगड़े का बताया रहा है। रिहायशी इलाके में डबल मर्डर और सुसाइड से सनसनी मची हुई है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश