
लैंसडौन विधायक दलित रावत जी का कहना है कि आरक्षण का मामला था इस लिए चुनाव में देरी हुई अब क्योंकि उन्हें आरक्षण की समीक्षा की गई है मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव जल्द से जल्द होंगे वही बात करे कांग्रेस की तो उनका कहना है कि प्रचंड बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार और जनता ने दूसरा कार्यकाल भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ दिया इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने जनता को डबल इंजन का झांसा दिया लोगों को लगा कि डबल इंजन से राज्य का विकास होगा राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योग देंगे पलायन रुकेगा
युवाओं को रोजगार मिलेगा बेटियों को सुरक्षा मिलेगी लेकिन उल्टा जो है सरकार लोकतंत्र में सहकारिता के चुनाव नहीं करवा पा रही है निकायों के चुनाव नहीं कर पा रही है
बार बार निकाय चुनाव को लेकर के शहरी विकास मंत्री झूठ बोलें माननीय हाईकोर्ट में तीन बार घोटाला पनामा दाखिल कर चुके हैं अब जो पंचायतें हैं उनको भी प्रशासकों के हवाले कर दिया गया है आखिर भाई किस बात का है आपकी सरकार है चुनाव करवाने से क्यों डर रहे हैं यह समझ से परे की बात है इसका कारण समझ में आता है कि आप चाहे
जाए तो में देख लीजिए निकाय में देख लीजिए कहीं भी विकास का काम नहीं हुआ है लोग परेशान है सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं और हार के डर से बार बार चुनाव टाले जा रहे हैं लोकतंत्र में यह स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है देखें सरकार जो है चुनाव कराने से कटक भाग दी है अन्तोगत्वा चुनाव तो कराने पड़ेंगे
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश