
वैसे तो परिवहन विभाग लगातार बजट का रोना रोता रहता है लेकिन इस बार परिवहन विभाग करोड़पति बंटा हुआ नजर आ रहा है परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा की माने तो उनका कहना है कि जो टारगेट परिवहन विभाग को दिया गया था उसको मार्च तक पूरा कर ले जाएगा यदि अभी तक की बात करें तो अभी भी पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा तक टारगेट परिवहन विभाग पूरा कर चुका है वही उन्होंने बताया कि पिछले साल 361 करोड़ का रेवेन्यू था जो हमने अक्टूबर में प्राप्त कर लिया था। इस साल का रेवेन्यू अभी तक 441 करोड़ तक पहुंचा गया है। जो कि 14%अधिक है। अगर पिछले महीने की बात करें तू 70 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ था। और इस बार भी हम 65करोड़ से भी ज्यादा रेवेन्यू देहरादून शहर से इकट्ठा कर लेंगे। इस बार का जो रेवेन्यू टारगेट था वो 250करोड़ का था। जिसके सापेक्ष 280करोड़ का रेवेन्यू ले चुके हैं। जो कि 14%अधिक है। और जो बड़े बकायेदार है उनसे भी वसूली की जाएगी। बाइट सुनील शर्मा आरटीओ देहरादून
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश