एक घर, एक मालिक और उसके नाम तीन कनेक्शन। जल निगम का यह खेल स्मृति नगर में सामने आया है। मकान मालिक के नाम से जब एक साथ तीन बिल पहुंचे तो परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की शिकायत अब अधिकारियों की गई है। कमाल की बात यह है कि जिस व्यक्ति के नाम कनेक्शन जारी किए गए हैं, उनकी मौत भी 2019 में हो चुकी है।
स्मृति नगर निवासी सुखराज के नाम से कुछ दिन पूर्व जल निगम की तरफ से तीन बिल भेजे गए हैं। तीनों बिलों का कनेक्शन नंबर भी अलग अलग है और उनकी मीटर रीडिंग भी अलग-अलग। दो कनेक्शन में सिर्फ सुखराज का नाम है और तीसरे कनेक्शन में सुखराज और उसके छोटे भाई का भी नाम है, जबकि दो व्यक्ति के नाम से खुद विभाग पानी के कनेक्शन नहीं देता अगर रजिस्ट्री में पति-पत्नी का नाम हो तो विभाग के दिशा निर्देश अनुसार एक व्यक्ति को 10 रुपए के स्टांप पेपर पर दूसरे व्यक्ति को शपथ पत्र के माध्यम से एनओसी देनी पड़ती है।
दरअसल, जलसंस्थान से पांच जनवरी 2020 को यह योजना जलनिगम को हस्तांतरित की गई। सुखराज का एक कनेक्शन बहुत पुराना है, लेकिन बाद के दो कनेक्शन कब लिए गए और कैसे इसका किसी कोई नहीं पता। उधर सुखराज की मौत भी 2019 में हो चुकी है। मृतक व्यक्ति के नाम पर दो और कनेक्शन कैसे जारी कर दिए गए, यह जांच का विषय है। सूत्रों की माने तो यह सिर्फ उदाहरण है कि जबकि इस तरह की संख्या और भी है। इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके नाम पर कभी कनेक्शन ही नहीं थे।