
देहरादून के रायपुर में खेल कल्याण निदेशालय में खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य, खेल सचिव अमित सिंहा, क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने विभिन्न खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन भी दिखाया। साथ ही विजेता खिलाड़ियों को इस अवसर पर 50 लाख, दो लाख व एक लाख रुपए के चेक भी वितरित किए गए। खेल महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खिलाड़ियों के आगे आने का बेहतरीन अवसर है और आने वाले समय में इन्हीं खेल प्रतियोगिताओं से हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे।
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश