
देहरादून के आईआरडीटी सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित साझा मंच गोष्ठी और संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों, एनजीओ, सामाजिक संगठनों, और पर्यावरणविदों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी संबंधित पक्षों को एक मंच पर लाकर कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, और रोजगार जैसे मुद्दों पर संवाद स्थापित करना था। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसे जिला प्रशासन की नई पहल बताते हुए कहा कि इससे जनहित से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने भी कानून व्यवस्था के संबंध में अपने विचार साझा किए।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश