
मुख्यमंत्री ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखंड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके तहत ए एन टी एफ उत्तराखंड द्वारा इस वर्ष के मात्र 6 महीनों में 4.441 किलोग्राम स्मैक, 19.8 किलोग्राम चरस , 5.3 किलोग्राम अफीम , 300 किलो ग्राम डोडा पोस्त , एमडी 7 ग्राम मादक पदार्थ की कारवाई की गई है । जिसमें 36 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया की ड्रग्स का चैलेंज बढ़ने से हमरी टीम की कारवाई भी बड़ी है । अब तक कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र की टीम ने 20 कमरिशियल केस पर कारवाई की है , जिसके तहत रिकॉर्ड तोड़ रिकवरी हुई है ।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश