
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी, आरुषि निशंक और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग देहरादून की अलग-अलग लोकेशन पर की जा रही हैं. बुधवार को फिल्म के मुहूर्त का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जहां उन्होंने उत्तराखंड को फिल्म डेस्टिनेशन बनाने के बात की. वहीं विक्रांत मेस्सी ने देवभूमि की जनता और सरकार का आभार व्यक्त किया. बॉलीवुड एक्टर और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने कहा की फिल्म का थीम रोमांटिक होगा. इसमें एक्टर एक दृष्टिहीन संगीतकार का रोल निभा रहे हैं. यह फिल्म मिनी फिल्म के बैनर तले बनी है जो रस्किन बॉन्ड की लघु कथा पर आधारित है. वह भी इसमें नजर आएंगी.
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश