उत्तराखंडरोजगार समाचार

बाजार में जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 17150 से ऊपर

 सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 300 अंक चढ़कर खुला, वहीं निफ्टी में 94 अंकों की बढ़त दिखी। सेंसेक्स फिलहाल 481.71 अंक ऊपर 57,626.93 के लेवल कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 17,159.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट थमती दिख रही है। वैश्विक बाजारों से मिलने वाले मिले-जुले संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 300 अंक चढ़कर खुला, वहीं निफ्टी में 94 अंकों की बढ़त दिखी। सेंसेक्स फिलहाल 481.71 अंक ऊपर 57,626.93 के लेवल कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 17,159.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड के शेयरों में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी तो नजारा के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं एचडीएफसी और कोटक बैंक के शेयरों में मामूली कमजोरी दिखी। टॉप गेनर्स की लिस्ट की बात करें तो मंगलवार को शुरुआती कारोबारी सेशन में ओएनजीसी, पावर ग्रिड, श्रीसीमेंट, सिप्ला, कोल इंडिया और बीपीसीएल जैसी कंपनियों के शेयर हैं। वहीं, फिलहाल टॉप लूजर्स की श्रेणी में हीरो मोटरकॉर्प, मारुति और एचडीएफसी जैसी कंपनियों के शेयर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button