
बीजेपी के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये पत्र महिलाओं को लेकर है, जिसमे उन्होंने कहा है कि महिलाओं के कम कपड़े पहनने की वजह से ही उनके साथ गलत घटनाएं हो रही हैं। इस बयान को लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने नाराजगी जताई है और बीजेपी और हरभजन सिंह चीमा के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा का चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अभी उनको इस बयान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बयान से अलग भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर काफी कार्य किए हैं।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश