
प्रदेश भर में सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी लगातार चल रही जिस पर स्वास्थ्य विभाग लगातार इस कमी को खत्म करने के प्रयास में जुटा हुआ है। इस बात पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि प्रदेश भर में अभी तक केवल 47 प्रतिशत विशेषज्ञों को तैनात किया गया है और 53 प्रतिशत पद खाली हैं जिस पर हम लगातार कवायद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एन.एच.एम द्वारा इंटरव्यू कराए जा रहे हैं और प्रदेश स्तर पर संविदा पर आने वाले विशेषज्ञों के लिए महीने के पहले और चौथे मंगलवार को हम इंटरव्यू रख रहे हैं।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश