उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

प्रयागराज महाकुंभ के लिए निमंत्रण देने उत्तराखंड पहुंचे यूपी के मंत्री

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री बृजेश सिंह उत्तराखंड के दौरे पर हैं। दोनों मंत्रियों ने राज्यपाल डॉ. गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूपी महाकुंभ का निमंत्रण दिया है। निमंत्रण के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गूगल डिजिटल के माध्यम से भी डिवाइन ग्रैंड डिजिटल महाकुंभ का ऐप बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 2019 में जो कुंभ हुआ था उससे भी ज्यादा दिव्य और भव्य 2025 का महाकुंभ होगा। देश के हर राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर उत्तर प्रदेश के मंत्री निमंत्रण दे रहे हैं और अन्य माध्यम से भी जनता को आमंत्रित कर रहे हैं। 2019 के कुंभ में 22 करोड़ श्रद्धालु आए थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ हुआ था। सभी तीर्थ यात्री जो अब कुंभ में आएंगे वह उत्तर प्रदेश सरकार के अतिथि होंगे कुंभ के सभी परिसर स्वच्छ होंगे। उन्होंने बताया कि 350 से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं 10 टॉयलेट कॉम्प्लेक्स हैं। इस कुंभ में ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम हर चीजों पर बहुत पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार को कोई दिक्कत ना हो इसलिए 100 बेड का हॉस्पिटल तैयार किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तराखंड की समस्त जनता को भी यूपी के मंत्रियों ने आमंत्रित किया है।

रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button