
राजपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना राजपुर पुलिस ने घटना को अजांम देने वाले 01 शातिर आरोपी को आजाद कॉलोनी आईएसबीटी पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रुपए अनुमानित कीमत की ज्वैलरी बरामद की गई।गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर चोरी,लूट और डकैती के डेढ दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।साथ ही आरोपी द्वारा बेहद शातिराना अंदाज में घटनाओं को अंजाम देता था,सीसीटीवी से बचने के लिये जंगलों और नदी-नालों के रास्ते होते हुए घटनास्थल तक जाता था।राजपुर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने से पहले भी आरोपी घटनास्थल के पास स्थित एक नाले में 05 घंटे तक छिपकर इंतजार किया था और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार