
मस्जिद मजारों को ढकने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिस्ट जी ने कहा कि जब सरकार गलत कदम उठाती है प्रशासन से गलती हो जाती है को मामले पर लीपापोती करने के लिए इस प्रकार की बयानबाजी हो रही कि उत्तेजना न बढ़े इसके लिए मस्जिदों को ढका गया लेकिन आप बताइए कावड़ यात्रा कोई पहली बार शुरू हो रही है यह तो हर साल होती है हर साल
शिव भक्त आते और कल शुबह समाचारों मैंने देखा था कि एक नौजवान मुस्लिम कावड़िया भी अपने हिंदू श्रद्धालुओं के साथ कावड़ लेकर के जा रहा है वह यह सामाजिक सौहार्द कभी से प्यार प्रेम का देश है और शिव का भक्त हूं तो कोई भी हो सकता आप उसे कैसे जो है मजहब के आधार पर बांट सकते हैं
अब गिर गया है तो जवाब दे रहे हैं लेकिन देश का संविधान नफरत की इजाजत नहीं देता और मुझे लगता है इस प्रकार का माहौल नहीं बनाया जाना चाहिए और धार्मिक यात्रा ही जब इस देश में निकलती तो मुस्लिम बंधु भी जिस सेवा भाव से यात्राओं का स्वागत करते हैं सेवा करते हैं और
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :गोपाल चोपड़ा