उत्तराखंड

कोलकाता की घटना को लेकर ब्रिटेन में हुए विरोध प्रदर्शन, भारतीयों ने निकाला शांति मार्च

कोलकाता की घटना के विरोध में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया – यूनाइटेड किंगडम (एसएफआई-यूके) ने बुधवार को लिवरपूल शहर में एक मार्च का आयोजन किया।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। अब ब्रिटेन में भी इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। ब्रिटेन में भारतीय छात्रों और प्रवासी संगठनों ने शांति मार्च निकाला। महिला संगठनों ने गुरुवार को लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर और ब्रिटेन के कई अन्य शहरों में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर शांति मार्च आयोजित किया। 

लिवरपूल में हुआ विरोध प्रदर्शन का आयोजन
कोलकाता की घटना के विरोध में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया – यूनाइटेड किंगडम (एसएफआई-यूके) ने बुधवार को लिवरपूल शहर में एक मार्च का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं और महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का आह्वान किया। मेडिकोज वूमेन चैरिटी की डॉ. दीप्ति जैन ने कहा, ‘हमें पूरी दुनिया से भारी समर्थन मिला है, जिससे साबित होता है कि अब समय आ गया है कि हम जागें, ध्यान दें, अपने व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठें और इस मुद्दे के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाने के हमारे प्रयास में साथ आएं।’

यह सभी छात्रों की सुरक्षा का मामला’
एसएफआई-यूके संगठन के कार्यकर्ता और लिवरपूल विश्वविद्यालय में मास्टर्स के छात्र रौनक भट्टाचार्जी ने कहा, ‘इस सभा ने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने हमारे उद्देश्य को स्वीकार करने और उसका समर्थन करने के लिए रुक गए। यह केवल एक मामले के बारे में नहीं है। यह सभी छात्रों की सुरक्षा, संस्थानों की जवाबदेही और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में है। हम इस भयानक अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए तत्काल और सख्त सजा की मांग करते हैं। उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में ड्यूटी के दौरान 31 वर्षीय जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल घटना की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button