
विकासखंड सरसावा के गांव आलनपुर में किसान का खनन के पट्टे ना होने से किसान बहुत परेशान है और पंचकुआ जॉन स्टोन क्रेशर न चलने से हजारों की संख्या में मजदूर बेरोजगार है सुनिए गांव वासियों की जुबानी क्या है उनकी कहानी सुनिए | खनन के पट्टे के न होने से स्टोन क्रेशर ना चलने से हजारों की संख्या में मजदूरों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः उनका निवेदन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के पट्टे होने चाहिए। आपकी अति कृपया होगी अगर यह कार्य आप जल्द से जल्द करें ।
रिपोर्टर : ओमपाल कश्यप