
देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय में कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए अपने जन संवाद से लेकर जन समर्थन तक के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अपार जन समर्थन के साथ संपन्न करने की घोषणा की। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवीन जोशी ने कहा कि उन्होंने देहरादून के पूरे 100 वार्डो का भ्रमण किया और वहां लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उसके निस्तारण की भी बात कही। आगे नवीन जोशी ने कहा कि उन्होंने अभी तक 350 से अधिक जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत मीटिंग की है साथ ही साथ महामंत्री ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में लोगों का कांग्रेस के प्रति अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है वही भाजपा की गलत नीतियों के प्रति लोगों के बीच भरपूर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश