
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के द्वारा परामर्श की प्रक्रिया अभी चल रही है
और आज शाम को पांच बजे पार्टी की स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक यहां पर होने जा रही है जिसने हमारे सभी माननीय सांसद डा
सभी माननीय पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी शाम को बैठने वाले हैं और जो परामर्श आया है जो सुझाव आए हैं माननीय जनप्रतिनिधियों की मान्य जिलाध्यक्षों के जिला प्रभारियों के सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने अपने जिलों की अपने निकाय के संबंध में सुझाव दिए हैं
उन पर चर्चा होगी उत्सव मंथन होगा और उसमें चुनाव समिति हमारी कुछ आगे निर्णय देने की स्थिति में आई और मुझे लगता है कि एक दिन के भीतर भीतर हम लोग नगर पंचायत नगर पालिकाओं के अध्यक्षों के और वार्डों के सदस्यों के लिए निगम के पार्षदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे
नगर निगम के संबंध में
हमलोग पैनल बनाकर दिल्ली भेज रहे हैं आज चुनाव समिति रिकमंड करेगी
रिकमेंडेशन बात की अनदेखी तुम खुश होती जाएगी
और केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के पश्चात राम नगर निगमों के महापौर के प्रत्याशियों की घोषणा करें
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश