
आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए देर रात कांग्रेस और भाजपा ने अपने देहरादून नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी वहीं लिस्ट जारी होते ही सभी उम्मीदवार अपनी अपनी तैयारी में जुट चुके हैं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने कहा की उनके सभी कैंडिडेट जिसको उन्होंने उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है वह अपने-अपने वार्ड से जिताऊ कैंडिडेट हैं आगे उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस बीजेपी को शिकस्त देने में कामयाब रहेगी वहीं मथुरा दत्त जोशी ने कहा की भाजपा ने अपने कार्यकाल में सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया यदि बात की जाए देहरादून की तो देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा जगह-जगह से गड्ढे खोदने का काम कर चुकी है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश