
पार्षद के भी तीन प्रत्याशियों की नामांकन वापसी-आज आवंटित किए जाएंगे नामांकन चिह्न
नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन मेयर और पार्षद के प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र वापस लिए। सबसे पहले नामांकनपत्र जमा करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन ध्यानी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में मेयर के 10 उम्मीदवार डटे हैं। उधर विभिन्न वार्डों से 41 पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन वापस लिए। इनमें कई कांग्रेस तो कई भाजपा के बागी प्रत्याशी भी रहे
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद मेयर पद के लिए मैदान में 11 प्रत्याशी तो पार्षद पद के सभी 100 वार्डों में 427 नामांकनपत्र सही पाए गए थे। बृहस्पतिवार को नामांकनपत्र वापस लेने की अंतिम तिथि थी। इस दौरान मेयर पद के लिए भाजपा नेता ध्यानी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।
दरअसल, नामांकन जमा करने के दौरान उन्होंने खुद को भाजपा का संभावित उम्मीदवार बताया था, हालांकि बाद में भाजपा ने सौरभ थपलियाल को मेयर का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। उधर विभिन्न वार्डों से करीब 41 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस लिए। जिसके बाद अब मैदान में 386 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं।
आज किया जाएगा चुनाव चिह्न का आवंटन
नामांकन वापसी के बाद अब चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए सभी आरओ ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा, कांग्रेस, सपा, आप, रालोद आदि, यूकेडी के अपने चुनाव चिह्न के अलावा बाकि सभी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से 47 चुनाव चिह्न दिए गए हैं।I