उत्तराखंड

प्रदेश की युवा और महिला नीति का ड्राफ्ट हुआ तैयार, जनसुझावों के लिए वेबसाइट पर होगा अपलोड

माना जा रहा कि दोनों नीतियों पर जन सुझाव लेने के बाद इन्हें कैबिनेट की मंजूरी के लिए बैठक में लाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया जनवरी माह में पूरी होने की संभावना है।

प्रदेश सरकार नए साल में राज्य की युवा और महिला नीति भी लागू करेगी। इन दोनों नीतियों के ड्राफ्ट तैयार हो चुके हैं। नियोजन विभाग को इन नीतियों के मसौदों के प्रस्ताव अध्ययन के सौंपे गए थे।

विभाग ने यह कार्य पूरा कर लिया है। सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, दोनों नीतियों पर जन सुझाव भी लिए जाएंगे। प्रदेश की युवा और महिला नीति भाजपा का चुनावी वादा है। धामी सरकार पार्टी के इस वादे को नए साल में पूरा कर देगी। माना जा रहा कि इस माह तक दोनों नीतियों को लेकर जन सुझाव भी प्राप्त कर लिए जाएंगे।

इसके लिए नीतियों के ड्राफ्ट प्रस्ताव नियोजन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। दोनों नीतियों के बारे में जनता से सुझाव लेने से पहले इनके प्रस्ताव पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी चर्चा होगी। युवा नीति पर युवाओं से सरकार संवाद भी कर सकती है ताकि यदि कोई महत्वपूर्ण सुझाव हो तो उसे पॉलिसी ड्राफ्ट का हिस्सा बनाया जा सके।

माना जा रहा कि दोनों नीतियों पर जन सुझाव लेने के बाद इन्हें कैबिनेट की मंजूरी के लिए बैठक में लाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया जनवरी माह में पूरी होने की संभावना है। इसके बाद सरकार राज्य में युवा और महिला नीति लागू कर देगी।

महिला और युवा नीति के ड्राफ्ट तैयार हैं। नियोजन विभाग को ये ड्राफ्ट प्रस्ताव अध्ययन के भेजे गए थे। अध्ययन का काम पूरा हो चुका है। अब इसे पब्लिक डोमेन में लाया जाएगा। वेबसाइट पर नीतियों के ड्राफ्ट अपलोड कर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसके बाद नीति प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button