उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:-मौसम के साथ साथ वन्यजीव भी हो जाते हैं अग्रेसिव

जंहा एक तरफ इस कड़ाके की ठंड में मानव जीवन हो या वन्य जीव हर कोई बेहाल है लेकिन कुछ वन्य जीव ऐसे भी है जो इस मौसम में बहुत घातक हो जाते है क्योंकि बाघ या गुलदार जैसे जानवरो का इस समय मीटिंग टाइम होता है जिस कारण इस मौसम में बाघ और गुलदार जैसे जानवर ज्यादा घातक हो जाते हैं
जसपुर विधानसभा क्षेत्र के तराई पश्चिम वन प्रभाग के फांटो और पतरामपुर रेंज में इन दिनों गुलदार और बाघ जैसे जानवरो की आवाजाही बढ़ गई है वंही इस समय वन विभाग द्वारा इन वन्यजीवों पर विशेष ध्यान रखा जाता है वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर धर्मानंद सुनाल ने बताया कि जगह जगह देखने को मिल रहा है दो तीन महीने का जो टाइम पीरियड होता है इस समय टाइगर प्रेगनेंट रहती है तो क्षेत्र में कंही टाइगर होता है तो विशेष निगरानी रखनी पड़ती है और उस जगह पर कैमरा ट्रेप लगाकर या सघन गस्त कर ध्यान रखा जाता है और आस पास रह रहे लोगो को विशेष सतर्कता बरतने के ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button