
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सचिवालय व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह-ग के अपर निजी सचिव के खाली चल रहे 99 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जमा करने होंगे। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से आयोग की वेबसाइट पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। सचिव ने बताया कि अपर निजी सचिव के रिक्त 99 पदों पर अभ्यर्थी 18 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सात अगस्त को ही अभ्यर्थियों को प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। आवेदन पत्रों में संशोधन और परिवर्तन करने की तारीख 12 से 21 अगस्त तय की गई है।