
पिछले दिनों राजधानी के माजरा स्थित वेलकेयर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों के हंगामे के चलते सीएमओ की मौजूदगी में बंद किए गए अस्पताल को दोबारा खोले जाने पर जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल प्रबंधन से मिले हुए हैं।
बृहस्पतिवार को अस्पताल खोले जाने की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पहुंच गए। यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सीएमओ डॉ. मनोज कुमार उप्रेती ने आश्वासन दिया कि मरीज की मौत के बाद विभागीय टीम तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस पर लोग शांत हुए।
बृहस्पतिवार को अस्पताल खोले जाने की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पहुंच गए। यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सीएमओ डॉ. मनोज कुमार उप्रेती ने आश्वासन दिया कि मरीज की मौत के बाद विभागीय टीम तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस पर लोग शांत हुए।