
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी कवायद में जुटी है। वहीं जन सभाओं में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि हरीश रावत का प्रदेश भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है और यदि कोई उन्हें नहीं देख पा रहा है तो उसमें कहीं न कहीं पत्रकारों की ही गलतफहमी है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश