उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:गणेश गोदियाल जी द्वारा की गई प्रेस वार्ता

कांग्रेस भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गढ़वाल सीट से लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल जी ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता को प्रदेश के मतदाताओं को और कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं को तहे दिल से इस लोकतंत्र की पर्व में जो उनके द्वारा योगदान किया गया उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सत्ता में बैठे वह लोग जिनका अनुसरण लाखों करोड़ों लोग करना चाहते हैं उन्हें अपने बयानों में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमारे द्वारा दिए गए बयानों का अवलोकन एवं अध्ययन कर रहा है, साथ ही कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब ना देकर फिजूल की बातें कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी पर मंगलसूत्र की बात बहुत निंदनीय है, 65 साल कांग्रेस पार्टी ने शासन किया और उन्होंने 65 साल के शासन के दौरान आम आदमी को इस लायक बनाया कि वह शादी विवाह में मंगलसूत्र बना सके लेकिन इस प्रकार की भ्रामक बातें करके वह चुनाव को हथियाना चाहते हैं, कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में सोने का भाव 30 से 35 हजार के भीतर रहा लेकिन आज 10 साल के कार्यकाल में सोने की कीमत 78 हजार हो गई है, अगर आज कोई मंगलसूत्र बनाना चाहता है तो वह कैसे बनाएगा दुगने से भी ज्यादा दाम आज हो चुका है, और आप आदरणीय प्रधानमंत्री जी मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं।

रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button