
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर जानकारी दी साथ ही विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में गरीब कल्याण नीति को लेकर कर्समिति की बैठक में भी चर्चा हुई उन्होंने कहा हमे जनता का प्यार मिला है और हम चुनाव जीत कर आए चुनाव प्रचार अभियान में मोदी जी की खास सहभागिता रही है गुजरात चुनाव के परिणाम हमारे सामने है
इस साल 9 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं,हमे सभी चुनाव बड़े मार्जिन से जीतना है
चुनाव की क्या तैयारी होगी इसपर भी के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में चर्चा हुई
हर घर तिरंगा को हमने सफलता पूर्वक पूर्ण किया जितना लक्ष्य था उससे ज्यादा सफलता मिली
मन की बात कार्यक्रम का 100 वें संस्करण को हम और बृहद बनाएंगे
आज भारत की शाख विश्व पटल पर बढ़ी है G20 की भी अध्यक्षता आज हमे मिली है विश्व पटल पर आज भारत ताकतवर शांतिप्रिय देश बन रहा है
राष्टीय कार्यसमिति के सदस्य मदन कौशिक ने बताया
की डबल इंजन की सरकार आम जनता के लिए क्यों जरूरी है जहां सरकार है वहां विकास तो हो ही रहा है जहां नही है वहां केंद्र के सहयोग कार्य किया जा रहा है
आम लोगो तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है
ये बातें भी हम जनता तक पहुंचा रहे है।
रिपोर्ट – विनय सूद