केदार घाटी मे ऋतुराज बसन्त पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । बसन्त पंचमी पर्व पर सभी तीर्थ स्थलो मे विशेष पूजा – अर्चना की जा रही है । उत्तराखंड मे बसन्त पंचमी पर्व ॠतु परिवर्तन का ध्योतक माना जाता है तथा बसन्त पंचमी पर्व से प्रकृति मे नव ऊर्जा का संचार होने लगता है । बसन्त पंचमी पर्व के बाद प्रवासी पक्षी केदार घाटी की ओर रूख करने लगते है तथा केदार घाटी मे अनेक प्रजाति के पुष्प खिलने लगते है । बसन्त पंचमी पर्व पर महिलाये घरो की चौखटो मे जौ की बालियां लगाकर नूतन वर्ष सुखमय व्यतीत होने तथा विभिन्न फसलो के उत्पादन मे वृद्धि होने की कामना करते है । पूर्व मे विद्वान आचार्यो द्वारा गांव – गांव जाकर पंचाग के आधार पर आगामी वर्ष के तीज – त्यौहारो की तिथियो से अवगत कराया जाता था ।
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश