
प्रदेश भर के विद्यालयों में इन दिनों प्रधानाचार्यो के 1101 और प्रधानाध्यापकों के 788 पद खाली और पहाड़ के कई स्कूलों से कई अध्यापकों का एक साथ ट्रांसफर हुए हैं। जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल का कहना है कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि देश के बच्चे पढ़े और उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके। नौटियाल ने कहा कि भाजपा बचपन से ही बच्चों के मन में ऐसी मानसिकता विकसित करना चाहती है जिससे वह आगे जाकर भाजपा को ही वोट करें जिसका परिणाम यह है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हुई है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :हीरा सिंह