
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से अच्छी खबर है। दून अस्पताल में मरीजों की संपूर्ण जांच के लिए कैथ लैब का जल्द ही शुभारंभ होने जा रहा है। कैथ लैब के शुरू होने से हार्ट की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
दून अस्पताल की पुराने भवन के ऊपर कैथ लैब लगभग बनकर तैयार है। इसके बनने से हार्ट के मरीजों को एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिल सकेगी, हालांकि कोरोनेशन अस्पताल में पीपीपी मोड पर एक कैथ लैब का संचालन किया जा रहा है, लेकिन पहली बार दून अस्पताल में बनाई जा रही कैथ लेब राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाएगी। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि अभी लैब में कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर को अपलोड किये जाने बाकी है, उन्होंने बताया कि आखिरी चरण के कुछ काम और ट्रायल चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 से 10 दिन में लैब का शुभारंभ हो जाएगा।
रिपोर्टर= प्रांजल चंद
कैमरामैन =रोहित सूद