
उत्तराखंड बीजेपी में नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जगह-जगह कार्यशालाओं का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी में लोगों को जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार काफी सकारात्मक पहल करते हुए प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। जनता का झुकाव और भरोसा बीजेपी की तरफ है और यही वजह है कि बीजेपी में जुड़ने के लिए भारी तादाद में लोग तैयार हैं। एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे तो वहीं 2 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री को पार्टी की सदस्यता दिलाकर इसका शुभारंभ करेंगे।
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश