
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने चार धाम यात्रा की अव्यवस्थाओं को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी चार धाम यात्रा को लेकर सरकार को आगाह कर रही थी लेकिन सरकार जागने का नाम नहीं ले रही है, साथ ही कहा कि पर्यटन मंत्री अभी भी प्रदेश से नदारत हैं और चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है, यात्रा की शुरुआत से ही अव्यवस्थाओं की झड़ी लग चुकी है, यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाएं चरमरा गई है और कुछ श्रद्धालुओं को बिना दर्शन वापस जाना पड़ा, सरकार ने पिछले वर्षों की यात्रा की अव्यवस्थाओं से सबक लेकर व्यवस्थाएं बनाई जानी चाहिए थी, हरिद्वार में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान माहौल अफरा तफरी का रहा पुलिस द्वारा अभद्रता की गई, यमुनोत्री धाम की भीड़ देखकर पुलिस द्वारा बयान जारी करना पड़ा कि आज के लिए यात्रा स्थगित कर दें, इससे सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है यात्रा के शुरुआत से ही इस तरह की स्थिति पैदा हो रही है इसका मतलब सरकार ने केवल बयान बाजी की धरातल पर कुछ भी नहीं किया।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार