
UK: चार जुलाई 2024 को ब्रिटेन में 650 संसदीय सीटों के लिए मतदान हुआ था। 5 जुलाई को ब्रिटेन चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। इन नतीजों में ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी नेता कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है।
ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उधर लेबर पार्टी ने इस चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है। कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री के रूप में देश के नाम अपना आखिरी संबोधन दिया। सुनक का कार्यकाल करीब 20 महीने का रहा। प्रधानमंत्री के रूप में अपने विदाई भाषण में वह भावुक हो गए। उन्होंने मतदाताओं से माफी मांगी लेकिन, जोर दिया कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री पूरे समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगियों से भी माफी मांगी जो चुनाव में हार गए।
प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक का आखिरी संबोधन
ऋषि सुनक ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे रहा हूं। सबसे पहले मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं। आप सभी ने जनादेश दिया है कि ब्रिटेन की सरकार में आवश्यक रूप से बदलाव होना चाहिए। आप लोगों का फैसला बहुत मायने रखता है। मैंने आपका गुस्सा और आपकी निराशा को देखा और इस नुकसान की मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं। मैं कंजर्वेटिव पार्टी के उन सभी कार्यकर्ताओं से भी माफी मांगता हूं, जिन्होंने दिन रात एक कर चुनाव प्रचार में जी जान लगा दी। मुझे इस बात का दुख है कि सभी कार्यकर्ताओं ने हमारे देश और हमारे लोगों के लिए मेहनत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उन उन सभी की मेहनत और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। इसी के साथ मैं पार्टी प्रमुख के रूप में भी इस्तीफा देता हूं। जब तक मेरे उत्तराधिकारी की तलाश खत्म नहीं होती, मैं तब तब पार्टी प्रमुख बना रहूंगा।’
प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक का आखिरी संबोधन
ऋषि सुनक ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा दे रहा हूं। सबसे पहले मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं। आप सभी ने जनादेश दिया है कि ब्रिटेन की सरकार में आवश्यक रूप से बदलाव होना चाहिए। आप लोगों का फैसला बहुत मायने रखता है। मैंने आपका गुस्सा और आपकी निराशा को देखा और इस नुकसान की मैं पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूं। मैं कंजर्वेटिव पार्टी के उन सभी कार्यकर्ताओं से भी माफी मांगता हूं, जिन्होंने दिन रात एक कर चुनाव प्रचार में जी जान लगा दी। मुझे इस बात का दुख है कि सभी कार्यकर्ताओं ने हमारे देश और हमारे लोगों के लिए मेहनत की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उन उन सभी की मेहनत और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। इसी के साथ मैं पार्टी प्रमुख के रूप में भी इस्तीफा देता हूं। जब तक मेरे उत्तराधिकारी की तलाश खत्म नहीं होती, मैं तब तब पार्टी प्रमुख बना रहूंगा।’
ब्रिटेन में चार जुलाई को हुआ था मतदान
आपको बता दें कि चार जुलाई 2024 को ब्रिटेन में 650 संसदीय सीटों के लिए मतदान हुआ था। 5 जुलाई को ब्रिटेन चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। इन नतीजों में ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी नेता कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है। इस तरह से ब्रिटेन की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। ब्रिटेन के लोग 14 साल बाद कीर स्टार्मर को नए प्रधानमंत्री के रुप में देखेंगे। वहीं कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का 18 महीने का कार्यकाल अब समाप्त हो गया।