
सरेआम मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ाई धज्जियां सड़क कातला मैं खुली है मुर्गी काटने की दुकान हाफिज मोहम्मद वाजिद को ना किसी अधिकारी का डर और न ही सरकार का डर खुले आम मुर्गी का मीट बेचा जा रहा है जिसके अंदर सरकार के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। नवरात्रों में सड़क के किनारे कोई भी मीट की दुकान खुलनी नहीं चाहिए सड़क कातला वाजिद बेखबर होकर बेच रहा है मुर्गा । शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा है।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप