
बड़गांव में अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य पदयात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत बड़गांव, 14 अप्रैल – ग्राम बड़गांव में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश व उत्साह के साथ बाबा साहेब को नमन किया। यात्रा के दौरान रास्ते भर पुष्प वर्षा की गई और जगह-जगह लोगों ने स्वागत कर देश के संविधान निर्माता को पुष्प अर्पित किए,इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमन, समाजसेवी राजवीर, युवा नेता मिथुन बर्मन, चत्रसेन कुमार और नितिन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी यात्रा में भाग लिया और अपने विचार रखे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समानता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। मिथुन बर्मन ने कहा, “बाबा साहेब का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।”इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।पूरा वीडियो देखने के लिए देखें I



रिपोर्टर ओमपाल कश्यप