
विकासखंड सरसावा के गांव खेड़ा मेवात के गांव वासियों ने 2024 में कौन बनेगा प्रधानमंत्री ग्राम प्रधान धर्मवीर खेड़ा मेवात ग्राम प्रधान ने नकुड विधानसभा चौधरी मुकेश विधायक की प्रशंसा की ओर कहा हमेशा हमारे क्षेत्र में ऐसे विधायक की जरूरत है जो 24 घंटे पब्लिक के बीच में काम करने का काम करता है विधायक जी के पास जो भी व्यक्ति काम के लिए जाता है विधायक मुकेश चौधरी उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं ग्राम प्रधान धर्मवीर ने यह भी कहा 7 विधानसभा में हमारे विधायक मुकेश चौधरी का काम करने में जनता की बात सुनने में सातों विधायक में पहला नाम आता है विधायक मुकेश चौधरी गांव गांव जाकर लोगों की समस्या सुनते हैं सुनिए खेड़ा मेवात गाववासी ग्राम प्रधान ने क्या कहा 2024 के बारे में कौन बनेगा प्रधानमंत्री सुनिए इनकी जुबानी ।।।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप