
चिलकाना में इन दिनों मां बाला सुंदरी का मेला बड़े ही धूमधाम से चल रहा है। इस मेले में तरह-तरह के सर्कस, झूले, खिलौनों की दुकानें, मिठाइयों की दुकानें, प्रसाद की दुकानें, मां का जागरण और दंगल जैसे आयोजन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।देश के कोने-कोने से लोग इस मेले में सर्कस और दुकानें लगाकर इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं। ऐसा विश्वास है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से मां बाला सुंदरी से प्रार्थना करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, मुंबई समेत दूर-दराज़ के गांवों और शहरों से लोग इस मेले में शामिल हो रहे हैं। यह मेला न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यहां एक से एक मनोरंजन की चीजें देखने को मिल रही हैं — जैसे सर्कस, झूले, दंगल, मैजिक शो, मिठाइयों और खिलौनों की दुकानें।सबसे ज़्यादा चर्चा में है मेले की शान — राजीव गुप्ता जी की कुल्फी, जिसका स्वाद हर किसी को भा रहा है। गांववासी और आगंतुक इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं।नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और पुलिस प्रशासन भी मेले में पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है।मेले में उपस्थित रहे प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाजसेवी:
पंडित जय नाथ शर्मा, पवन सिंघल, अनूप जैन, राजीव सिंघल, शोभाराम सिंघल, सोनू सिंगला, तेजपाल प्रधान, ईसम सिंह प्रधान, धर्मवीर प्रधान, विनय कश्यप, डॉक्टर कुलदीप, चेतराम रोहिल्ला, मानसिंह दूधवाला, घनश्याम ठाकुर, रिंकू ठाकुर, राजेश रोहिल्ला, मनीष अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, बालकिशन शर्मा, संतोष अग्रवाल, लाल कुसुम, मोंटू जैन, अनुराग गर्ग, सतीश सैनी, राजेंद्र भटनागर, नरेश सिंघल, पप्पू सैनी, राजेश कश्यप, राकेश कश्यप, रमेश कश्यप, कलीराम पंडित, जगमोहन आदि।
इन सभी ने मां बाला सुंदरी से प्रार्थना की कि—
“हे मां, सभी के घरों में सुख-शांति बनाए रखना, सबको बुराइयों से बचाना और पूरे देश में शांति एवं समृद्धि का वातावरण बना रहे। मां, आप जगत की माता हैं, अपने सभी बच्चों को सही राह दिखाइए और अपने आशीर्वाद की छाया में सदा बनाए रखिए।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप