उत्तराखंड

संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में अभिषेक मंमगाई ने किया टॉप

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम हासिल करने वाले अभिषेक मंमगाई ने कहा कि इसके बाद वह बीए बीएड की पढ़ाई कर वह टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं।

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया है। विद्यालय के होनहार छात्र अभिषेक मंमगाई ने संस्कृत बोर्ड की उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12) में प्रदेश की मेरिट सूची में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है।

इसी विद्यालय से पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (10) में अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने प्रदेश की मेरिट सूची में 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान एवं अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चंद्र डिमरी ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया।

छात्रों की सफलता पर प्रधानाचार्य जगदशी प्रसाद सकलानी, प्रबंधक हरीश अग्रवाल, शिक्षक द्वारिका प्रसाद कपरवाण, गिरीश चंद्र डिमरी, सुनील प्रसाद फोदणी, नरेश दत्त पेटवाल, मुकेश पंत, हरीश कृष्ण पैन्यूली, दीपक राज नौटियाल, संगीता भट्ट, दीपक पालीवाल आदि ने सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

टीचिंग में भविष्य बनाना चाहता है अभिषेक

जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय के उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम हासिल करने वाले अभिषेक मंमगाई मूल रूप से कीर्तिनगर ब्लॉक के मुसानगांव के निवासी हैं। उनके पिता अरविंद मंमगाई पूजा पाठ का काम करते हैं, जबकि माता लक्ष्मी मंमगाई गृहिणी हैं।

अभिषेक बताते हैं कि यह सफलता उन्हें कठिन परिश्रम एवं शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन से मिली है। उन्होंने बताया कि छुट्टी के दिन वह लगातार 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करते हैं, जबकि स्कूल के समय व नियमित रूप से 5-6 घंटे पढ़ाई करना उनकी दिनचर्या में शामिल है। इसके बाद बीए बीएड की पढ़ाई कर वह टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button