
पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी अब समाजसेवी ले रहे हैं पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में अब तक पेड़ कटने नहीं थम रहे हैं वही बात करें देहरादून की तो हाथी बड़कला में पीपल के पेड़ और कुछ फलदार पेड़ काटने के लिए नंबर लगाए गए तो समाज सेवी गौरव पवार जी ने पेड़ों को ना काटने के लिए कदम उठाया जिसमें उनके साथ देने के लिए कई सारी संस्थाएं भी आएँगी और वह 23 तारीख को दिलाराम चौक से पैदल कूच कर सेंट्रल मॉल तक जाएंगे साथ ही उन्होंने अपने अगल-बगल रहने वाले लोगों को पेड़ न काटने के लिए जागरूक किया तथा जिन लोगों तक वह नहीं पहुंच पाए उनके लिए पोस्ट वॉलेट भी लगाए गए जिससे कि लोगों को पता चल सके कि हमारे लिए पेड़ कितने लाभदायक है