
मन की बात” कार्यक्रम के 119वां एपिसोड में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई, जिसमें देहरादून के सिद्धार्थ बंसल ने भी अपनी जगह बनाई। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सिद्धार्थ को प्रमाण पत्र और एक पुस्तक भेंट करके शुभकामनाएं दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ”मन की बात” के 119वें एपिसोड में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देहरादून के युवा भाजपा नेता सिद्धार्थ बंसल राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 20 लोगों में चुने गए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये सिद्धार्थ बंसल को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले सिद्धार्थ को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से प्रमाण पत्र और एक पुस्तक भेंट करके शुभकामनाएं दी गई। उत्तराखंड से दीपेंद्र सिंह कोश्यारी भी टॉप 20 में शामिल हैं।