
मुज़फ्फरनगर। नई मंडी थाने में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने शुक्रवार को छपार स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी और 2 जुलाई को एसएसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की।तोमर ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण धरने के दौरान मंडी कोतवाली प्रभारी ने ताली बजाकर पुलिस को लाठीचार्ज का आदेश दिया, जिससे कई कार्यकर्ता घायल हुए। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक अधिकारी की नहीं, बल्कि उच्च प्रशासनिक स्तर की सहमति से हुई है।उन्होंने कहा, “किसानों का खून मेरे शरीर का खून है, और हर बूंद का हिसाब लिया जाएगा।” साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2 जुलाई को पूरे प्रदेश से किसान मुज़फ्फरनगर पहुंचें और एसएसपी कार्यालय का घेराव करें।बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें राष्ट्रीय सलाहकार इंदरजीत सांगवान, कोषाध्यक्ष श्रवण त्यागी, उपाध्यक्ष हबीब गुर्जर, युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर और अन्य जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे।भाकियू (तोमर) ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। संगठन ने यह भी कहा कि अब किसान सिर्फ लाठी और मुकदमे नहीं झेलेंगे, बल्कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप