
पीछा छुड़ाने के लिए दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर और धड़ को ठिकाने लगा दिया। पूजा को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारोपी मुश्ताक बाद मंगलूरू (कर्नाटक) भाग गया। वहां पंक्चर की दुकान चलाता था।पूजा को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारोपी मुश्ताक बाद मंगलूरू (कर्नाटक) भाग गया। वहां पंक्चर की दुकान चलाता था। मोबाइल बंद कर लिया था। पुलिस ने घर वालों पर दबाव बनाकर उसे उत्तराखंड बुला कर गिरफ्तार किया। गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाना के जांच अधिकारी कृष्ण ने बताया है कि नवंबर 2024 में पूजा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। दूसरी शादी की सूचना मिलने पर पूजा भी उत्तराखंड के सितारगंज में मुश्ताक के घर चली गई। वहां इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपी के घर वालों ने दोनों को घर से निकाल दिया।इसके बाद 15 नवंबर को मुश्ताक पूजा को लेकर अपनी बहन के घर गांव खटीमा चला गया। 16 नवंबर को घुमाने के बहाने पूजा को लेकर नदन्ना गांव में एक नाले के पास पहुंचा। वहां हत्या कर दी।वर्ष 2022 में उत्तराखंड में पूजा की मां बीमार हुई थीं। पूजा दो-तीन बार मुश्ताक अहमद की टैक्सी में मां के इलाज के लिए ले गई थी। इसी दौरान दोनों में जान पहचान हुई थी। बाद में मुश्ताक व पूजा गुरुग्राम आ गए। यहां मुश्ताक टैक्सी चलाने लगा। दोनों दो वर्षों तक सहमति संबंध में भी रहे। अक्तूबर 2024 में दोनों के बीच झगड़ा होने पर मुश्ताक वापस उत्तराखंड आ गया। वहां जाकर उसने दूसरी शादी कर ली।