
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को चेतावनी दी, सीमाओं की सुरक्षा प्राथमिकता बताते हुए सैनिकों के साथ प्रतिबद्धता जताई.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है और देश इस हमले को कभी नहीं भूलेगा।उन्होंने कहा, “जैसा देश चाहता है, वैसा ही जवाब दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जोखिम उठाने की क्षमता है और वे जानते हैं कि कब और कैसे निर्णय लेना है।”