
7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होनी है। इनमें से यूपी के 19 जिलों भी शामिल हैं। मॉक ड्रिल पर यूपी के डीजीपी का भी बयान आया है।गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के सभी राज्यों में मॉक ड्रिल की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। 7 मई को उत्तर प्रदेश में भी जंग वाले सायरन बजेंगे। मॉक ड्रिल को लेकर यूपी में तैयारियां तेज कर दी गई थीं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। इसके जरिए आम जनता को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। वैसे तो देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होनी है। इनमें से यूपी के 19 जिलों भी शामिल हैं।